भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज यानी शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इस भूकंप से अभी तक किसी जान माल की हानि की ख़बर नहीं मिली है। हालांकि लोगों में एक डर जरुर बैठ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह सब अपने रोजमर्रा के कामों में लगे तभी उन्हें सुबह करीब 9:04 बजे धरती में हलचल महसूस हुई। लोगों को कहीं दूर से बम विस्फोट जैसी आवाज आई। उसके साथ ही भूकंप के झटके लगातार लगने लगे। ये झटके हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक आदि जगहों पर महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था की चाय की कप तक हाथ से छूट कर गिर गया।
झटके महसूस होते ही सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उल्लेखनीय है कि गत 11 जून को बैतूल में भी ऐसे ही झटके महसूस किये गए थे। यह भूकंप इतना तेज था की दीवारों में दरारें तक आ गयी थीं।