इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग छात्र की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। जिसके कुछ देर बाद 10 साल के विशाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। दरअसल कुछ बच्चे दिग्विजय नगर मल्टी में खेल रहे थे। इस दौरान विशाल का एक अन्य बच्चे से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे जमकर डांट दिया। परिजनों की डांट से नाराज होकर बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोगों ने उसे फंदे पर लटकता देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। नाबालिग बच्चे की आत्महत्या की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी थाना का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटे बच्चे के इस तरह से आत्मघाती कदम उठाने पर परिजनों के सामने अपने बच्चों को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उनमें भी डर बैठ गया है और वे इस असमंजस में हैं कि वे अपने बच्चों की गलती पर उन्हें डांटें या नहीं।
पिता मकान निर्माण का करते है काम
पिता विशाल ने बताया कि उनकी पत्नी संतोषी बाइ छोटे बेटे को लेकर सामान दिलाने गई थी। बाद में छोटा बेटा उपर चला। तो टीवी तेज आवाज में चल रही थी। बाद में दरवाजा बजाया तो सुना नही। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटका मिला। बाद में उनके सेठ के मोबाइल पर कॉल आया तो जानकारी लगी। वह घर पहुंचे। पिता के मुताबिक वह छत भराई का काम करते है। उनके मुताबिक ग्रांउड में दस बारह बच्चे खेल रहे थे। झगड़े होने पर पत्नी संतोषी ने बेटे को उपर रूम में भेज दिया था।