रायसेन। रायसेन जिले के सेहतगंज में स्थित सोम फैक्ट्री से राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने अपनी टीम के साथ मिलकर शनिवार दोपहर 59 बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया है। जिसमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं। प्रियंका कानूनगो ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन से शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री में स्कूल बसों में बच्चों को लेकर जाया जाता है। 15-16 घंटे उन बच्चों से शराब बनवाने का काम कराया जाता है। आज इस फैक्ट्री में मैंने निरीक्षण किया है। जिसमें पाया कि 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम करते हुए मिले हैं, जिसमें 20 लड़कियां शामिल हैं। बच्चों को रेस्क्यू एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को लंबे समय से इस काम में लगाया गया था जिस कारण उनके हाथों की चमड़ी गल चुकी है। स्कूल की बस में बाहर खड़ी है जिसमें बच्चों को इस फैक्ट्री में लेकर आया जाता था। आबकारी अधिकारी की मिली भगत और भ्रष्टाचारी से उनकी आंखों के सामने यह सब हो रहा था और वह आंखें बंद कर बैठे थे। आबकारी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने हम शासन को पत्र लिखेंगे।
रायसेन: शराब फैक्ट्री से 50 से ज्यादा बाल श्रमिकों को मुक्त कराया, हाथों की गलने लगी थी चमड़ी, आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप
Published on: