---Advertisement---

गाय को बचाने कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत, दो अस्पताल में भर्ती

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक गाय को बचाने कुएं में उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस के शिकार होने से मौत हो गई। जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार रात उमरी गांव की है ।

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उमरी गाँव में ग्रामीणों के कुछ लोगों ने देखा कि एक गाय गलती से एक कुएं में गिर गई है। तीन लोग उस गाय को बचाने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। कुएं में अंदर जाने के बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक व्यक्ति जैसे-तैसे बाहर आया और बेहोश हो गया।

बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तभी कुछ स्थानीय लोग गीले कपड़े से अपना चेहरा ढक कर कुएं में उतरे और अंदर फंसे लोगों को बचाया। हालांकि गांव वालों ने तीन युवकों को कुएं से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment