---Advertisement---

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: नंदी हॉल से पूजा-अर्चना कर अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ के लिए की कामना

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

उज्जैन। एक्टर मनोज बाजपेयी ने मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। एक्टर ने नंदी हॉल से भगवान के दर्शन कर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर हर रोज फिल्मी सितारों का आना लगा हुआ है। हर रोज यहां कोई न कोई बड़ा अभिनेता, क्रिकेटर बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहा है। इसी कड़ी में मनोज बाजपेयी भी उज्जैन पहुंचे। दरअसल, मनोज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैय्या जी’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। जहां से एक्टर सबसे पहले बाबा महाकालेश्वर भगवान की शरण में पहुंचे। जिन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

‘हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी फिल्म’

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई अपनी आने वाली फिल्म भैया जी के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। अब तक मनोज बाजपेई 100 फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। मनोज बाजपेई ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाली है। रियल स्टोरी से निकालकर इसे फिल्माया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment