---Advertisement---

भोपाल के युवती की मनाली में एक बैग के अंदर मिली लाश, साथी की तलाश में पुलिस

By Viresh Singh

Updated on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मनाली घूमने गई एक युवती की लाश बैंग में पाई गई है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत युवती के साथ उसका साथी भी था और बैंग में भरकर उसकी लाश को जैसे ही वह होटल से बाहर लेकर निकला तो होटल स्टाफ ने बैग में रखे हुए शव को पकड़ लिया लेकिन युवक मौके से फरार हो गया।

भारी बैग को देखकर होटल स्टाफ को हुई शंका

मीडिया खबरों के तहत 13 मई को युवती घूमने के लिए मनाली गई हुई थी जहां वह 15 मई को युवक के साथ मनाली घूमने के बाद गोपा रोड स्थित एक होटल में रुकी हुई थी। बताया जाता है कि युवक-युवती ने शाम को कमरे के अंदर ही खाना मंगवाया था तो वही टैक्सी भी बुक करवाई थी और जब टैक्सी में जाने के लिए युवक अकेला ही समान लेकर उतरा तो स्टाफ के लोगों ने उससे पूछताछ किया। उसका साथी उसे लेह घूमने की बात कह कर मामले को टाल दिया, लेकिन जब होटल स्टाफ ने बैग को देखा की बैग काफी भारी है तो उन्हें शंका हो गई और उन्होंने पुलिस को फोन किया। जिसकी जानकारी लगते ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश को अपने कब्जे में ले लिया।

युवक का नहीं मिला कोई दस्तावेज

बताया जाता है कि शातिर बदमाश युवक ने होटल में कोई भी अपना पहचान नहीं छोड़ा है। होटल युवती के नाम पर और उसके दस्तावेज से बुक था, बहरहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment