रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अनंतपुर में एक 26 वर्षीय युवक के द्वारा खुद को गोली मारे जाने की घटना सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक युवक के कनपटी में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती किया गया है जहां युवक का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान प्रवेश मिश्रा उर्फ सागर निवासी नारीबारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टा में युवक द्वारा खुदखुशी का मामला सामने आ रहा है। जंहा युवक ने पिस्तौल से गोली मारी है और गोली मारे जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि उक्त युवक सोलर प्लांट में प्राइवेट काम करता है वही अनंतपुर में युवक द्वारा खुद पर चलाई गई गोली की घटना से क्षेत्र में खलबली रही और पुलिस घटना की जानकारी लगते ही न सिर्फ मौके वारदात पर बल्कि अस्पताल में पहुंचकर युवक द्वारा चलाई गई गोली के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।
---Advertisement---