बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के 4 मतदान केन्द्रों में दुबारा मतदान कराए जाने का निर्णय लेते हुए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत मुलताई विधानसभा के चार मतदान केदां में 10 मई को दुबारा मतदान कराया जा रहा है। मतदान सुबह 7ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक होगा। जिन पोलिंग स्टेशनों में मतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उसमें 275, 276, 279, 280 मतदान केंद्र शामिल है।
बस में आग लगने से लिया गया निर्णय
दरअसल 7 मई को बैतूल जिले में हुए मतदान के बाद मतदान कर्मियों एवं मतदान सामग्री लेकर बस मुख्यालय लौट रही थी। रास्ते में बस में आग लग जाने के कारण मतदान सामग्री प्रभावित हुई है। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए एक बार फिर से बैतूल कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उक्त 4 मतदान केन्द्रों में दुबरा मतदान करने का निर्णय लेते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है।
दूसरी बार बदली गई डेट
बैतूल जिले में दुसरे चरण के 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद चुनाव आयोग ने डेट में बदलाव करते हुए तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा में 7 मई को मतदान करवाया था, तो वही एक बार फिर बस में आग लगने के कारण बैतूल के चार मतदान केदो में दुबारा वोटिंग होने जा रही है।