शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं ने पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत की नहीं सुला दिया है, जबकि दो पुलिस आरक्षक मौके से भागने में सफल रहे। एडीजी शहडोल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र बागरी अपने पुलिस स्टाफ के साथ वारंट की तामील करने गए हुए थे। जहां रास्ते में अवैध रूप से रेत लेकर जा रहे हैं ट्रैक्टर को उन्होंने रोक लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक राजरावत कोल पहले तो ट्रैक्टर रोका और फिर पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चलाते हुए आगे निकल गया। जिससे पुसिल इंस्पेक्टर महेंद्र बागरी की मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक एवं एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर चालक राजरावत कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शहडोल के ब्यौहारी क्षेत्र में सक्रिय तस्कर सुरेंद्र सिंह एवं उनके पुत्र आशुतोष सिंह के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर पर रेत माफिया द्वारा कुचलकर मौत की नीद सुलाए जाने के मामले में पुलिस रेत तस्कर आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पिता सुरेंद्र सिंह फरार है। एडीजी शहडोल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सरगना सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया है।
पटवारी हुई थी हत्या
ज्ञात हो कि तो ब्यौहारी क्षेत्र में रेत तस्कर एवं अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है। तो वही तस्करों के हौसंले बुलंद है। लगातार तस्कर प्रशासनिक टीम पर हमला कर रहे हैं। इसके पूर्व ब्यौहारी क्षेत्र में एक पटवारी की हत्या रेत माफिया ने किया था वहीं अब पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामले ने एक बार फिर शहडोल के ब्यौहारी क्षेत्र में रेत एवं खनन तस्करी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।