---Advertisement---

नाबालिक किशोर प्रेमी के साथ दुपट्टे से लटकी मिली करीना, पैरेंट्स भी हैरान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

शहडोल। एमपी के शहडोल जिला अंतर्गत देवलोन थाना के बाणसागर बांध के पास स्थित ग्राम सतखुरी के जंगल में एक किशोर एवं युवती का एक ही दुपट्टे से लटकता हुआ शव जंगल में पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर और युवती की मौत मामले में इन्वेस्टिगेशन कर रही है। मृतक नाबालिक किशोर की पहचान 17 वर्षीय रोहिणी केवट निवासी देवलोन है जबकि युवती की पहचान 20 वर्षीय करीना केवट निवासी रतवार जिला सीधी के रूप में की गई है।

जंगल में लटकता मिला शव

जानकारी के तहत 20 वर्षीय करीना और 17 साल के उसके प्रेमी रोहिणी का सतखुरी के जंगल में लटकता हुआ शव पाया गया है। प्रथम दृष्टा में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है वही एक ही दुपट्टे से शव लटकाने के कारण परिजन घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जाहिर कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

प्रेम प्रसंग का मामला

20 वर्षीय युवती का नाबालिक युवक से प्रेम-प्रसंग माना जा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत रोहिणी और करीना रिश्तेदार हैं। जिसके चलते करीना और रोहिणी का एक दूसरे के घर आना जाना रहा और यह जान पहचान दोनों में प्रेम प्रसंग में बदल गई।

रोहिणी के घर गई थी करीना

बताया जाता है कि सीधी निवासी करीना शहडोल के देवलोन में रहने वाले रोहिणी के घर आई हुई थी। जहां बेटा रोहिणी और करीना के एक्टिविटी को भागते हुए रोहिणी के पिता ने युवती को अपने घर जाने के लिए कंहा और रोहिणी युवती को बस स्टैंड बस बैठने लेकर निकला था लेकिन रोहिणी घर नहीं पहुंचा और ना ही करीना अपने घर। जिसके चलते परिजन उसकी तलाश करते हुए सतखुरी के जंगल में पहुचे तो दोनों का लटकता हुआ शव पाया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment