भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने चालू सत्र में स्कूलों के लिए अवकाश निर्धारित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में जहां ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से जारी कर दिया है वहीं दशहरा, दीपावली एवं शीतकालीन छुट्टियां भी घोषित कर दी गई है।
15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 1 में 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया है, जबकि शिक्षकों के लिए 1 मईं से 31 मई तक की छुट्टी निर्धारित की गई है। इसी तरह 11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक दशहरा एवं 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली का अवकाश स्कूलों में घोषित किया गया है, जबकि शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक के लिए घोषित किया गया है। इस अवधि में स्कूलों में छुट्टी रहेगी और विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों का भी दशहरा, दिवाली एवं शीतकालीन अवकाश उक्त डेट तय किया गया है।