मैहर। एमपी के मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शुक्रवार की देर रात हमलावर ने दो सगे भाइयों पर चाकू से तांबड तोड़ प्रहार करके जहां एक को मौत की नींद सुला दिया वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना से गौरा गांव में न सिर्फ सनसनी फैल है बल्कि गौरा और खजुरी गांव में मातम छा गया है।
डीजे में डांस को लेकर विवाद
जानकारी के तहत बाराती जश्न के दौरान डीजे में डांस करने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक युवक चाकू बाराती पक्ष के रावेन्द पटेल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। भाई के साथ हो रही मारपीट को देख उसका छोटा भाई प्रकाश पटेल रावेन्द्र को बचाने के लिए टूट पड़ा तो हमलावर ने प्रकाश पटेल पर भी चाकू घोंप दिया। इस घटना में जहां रावेन्द्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बीच बचाव करने के दौरान घायल हुए उसके भाई प्रकाश पटेल की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मृतक रावेन्द्र पटेल और घायल प्रकाश पटेल खजुरी गांव के रहने वाले हैं और बारात खजुरी से अमरपाटन थाना क्षेत्र के ही गौरा गांव गई हुई थी। जहां डीजे में डांस करने को लेकर विवाद हो गया था।
इस घटना से कन्या पक्ष के गौरा गांव में शादी की खुशियां चीख पुकार में बदल गई तो वही वर पक्ष के खजुरी गांव में मातम छा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस चाकू बाजी की इस घटना एवं हत्या मामले को लेकर जांच करने के साथ ही हमलावर के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।