बॉलीवुड। फिल्म जगत ने लव स्टोरी के साथ ही हर तरह की स्टोरी पर फिल्मों को महत्व दिया है। रविवार को फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म क्रिकेट पर बनी है और इस फिल्म के दोनों ही किरदार क्रिकेटर है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जानवी कपूर पति-पत्नी का रोल निभा रहे हैं। जिन्हें क्रिकेट से बेइंतेहा प्यार है। खबरों के तहत यह फिल्म 31 में को रिलीज हो सकती है और फिर प्रेमियों के लिए पर्दे पर आने वाली है।
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। इसमें राजकुमार राव और जानवी के अलावा कुमुद मिश्रा का भी अंहम रोल है। इस फिल्म के किरदार राजकुमार राव और जानवी कपूर के क्रिकेटर बनने की कहानी है। दोनों की जन्म पत्री एक है एक नाम भी एक ही है माही, दोनों की शादी हो जाती और दोनों को क्रिकेट के प्रति सबसे ज्यादा मोहब्बत है, बहरहाल यह तो ट्रेलर है। पूरी फिल्म आने के बाद ही क्रिकेट पर बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का फिल्म प्रेमियों को पूरा आनंद मिल सकेगा।