जबलपुर। बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। एमपी हाई कोर्ट ने करीना कपूर के खिलाफ नोटिस जारी किया और 7 दिन के अंदर उन्हें अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर एक याचिका पर यह नोटिस जारी किया है। जानकारी के तहत करीना कपूर खान द्वारा लिखी गई प्रेगनेंसी पर किताब के मामले में जहां याचिकार्ता ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया वहीं हाईकोर्ट आवेदन में करीना को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
ईसाई समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप
जानकारी के तहत हाईकोर्ट में याचिकार्ता एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया है कि करीना कपूर खान ने अपनी किताब में बाइबल शब्द का उपयोग करके ईसाई समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए। करीना कपूर के अलावा याचिका में पुस्तक के लेखक समेत पुस्तक बेचने वालो के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ भी आवेदन लगाया है।
प्रेगनेंसी को लेकर करीना कपूर ने लिखी थी किताब
दरअसल करीना कपूर ने एक पुस्तक का लेखन किया था। जिसमें करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल नाम से उन्होंने टाइटल दिया था। जिस पर याचिकार्ता ने बाइबल शब्द पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जानकारी के तहत याचिकार्ता ने पहले पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए लेकिन उसे लगा कि यहां से न्याय नहीं मिलेगा तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां सेशन कोर्ट ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया और कहा कि इसमें धार्मिक भावना आहत करने जैसा कोई मैटर नहीं है। जिसके चलते याचिकार्ता ने हाईकोर्ट में आवेदन लगाया है और हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करके 7 दिन में करीना कपूर से जवाब मांगा है।