बॉलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रहे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी सदैव चर्चा में रही और दोनों 44 साल पूर्व शादी करके एक दूसरे के हो गए थें। वहीं 44वीं सालगिरह को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी न सिर्फ सेलिब्रेट किए बल्कि दोनों रोमांटिक भी हो गए। रोमांटिक हुए धर्मेंद्र हेमा की फोटो भी वायरल हो रही है।
इस तरह से मनाया शादी की सालगिरह
शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। 2 मई को दोनों की 44बी साल गिराह में उन्होंने एक दूसरे के साथ अपना टाइम पार्टिसिपेंट किया और बीते लम्हों को याद किए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। इस दौरान उनकी बेटी ईषा भी उनके साथ रही। तस्वीरों में धर्मेंद्र हेमा मालिनी को किस करके सालगिरह की बधाई देते नजर आ रहे हैं तो हेमा मालिनी भी मुस्कुराते हुए धर्मेंद्र की इस अदा पर फिदा नजर आई।
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं हेमा
ज्ञात हो कि बॉलीवुड में हेमा मालिनी बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही अपनी पर्सनालिटी और सुंदरता के चलते ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने कई सफल फिल्में दी और ज्यादातर फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ उन्होंने काम किया था। बाद में हेमा ने बॉलीवुड से दूरियां बनाई और राजनीति में एक्टिव हो गई। वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हैं और लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उम्मीदवार हैं।