मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में लगातार पुलिस और सरकार एक्शन ले रही है। खबरों के तहत मुंबई पुलिस ने इस फायरिंग मामले में अब मकोका एक्ट लगाया है। ज्ञात हो की इस केस में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विक्की गुप्ता एवं सागर पाल पुलिस की गिरफ्त में है तो वही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित किया है। खबर यह भी है कि पुलिस जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को मुंबई पूछताछ के लिए ला सकती और इसके लिए कानूनी प्रक्रिया भी की जा रही है, तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
जो जानकारी आ रहा है उसके तहत अनमोल विश्नोई भारत छोड़कर अमेरिका से भारत में अपराधी गतिविधियां कर रहा है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद अनमोल ने खुद इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
यह है मकोका एक्ट
जानकारी के तहत मकोका एक्ट महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में बनाया था। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र कंट्रोल आफ ऑर्गेनाइज्ड क्राईम एक्ट। जिसके तहत संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है। महाराष्ट्र और दिल्ली में यह कानून चलता है। मकोका एक्ट के तहत यदि कार्यवाही हो रही है तो जांच पूरी होने तक इसमें जमानत नहीं मिलती है। बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मकोका एक्ट की तरह ही यूपीकोका एक्ट बनाया है।