रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर स्थित रणजीता स्टेडियम में सामूहिक योग अभ्यास में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, समाज कल्याण एवं महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जशपुर विधायक रायमुणी भगत, जिला कलेक्टर रोहित व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन में शांति बनी रहती है। इस अवसर पर जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ योग किया।
योग कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में नालंदा परिसर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। रायपुर की तर्ज पर इस परिसर में एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिसकी लागत 11 करोड़ 29 लाख रुपये होगी। इस लाइब्रेरी में एक साथ 500 अभ्यर्थियों के बैठने की सुविधा होगी, साथ ही स्टडी मटेरियल, अन्य आवश्यक सुविधाएं और एक सुंदर उद्यान भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी प्रदेश में 1.75 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।