---Advertisement---

सुकमा में माओवादी के IED विस्फोट में ASP आकाश राव शहीद, कई अधिकारी घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। जबकि वहीं इस विस्फोट में SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात माओवादियों ने फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट पर हमला कर एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था। घटनास्थल के पास प्रेशर IED बिछाया गया था। जांच के लिए पुलिस टीम सोमवार सुबह मौके पर पहुंची, जहां विस्फोट हुआ।

घायल ASP को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि यह घटना माओवादियों द्वारा 10 जून के भारत बंद के आह्वान के बीच हुई है, जिससे साफ है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया। ASP आकाश राव को एक बहादुर अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनकी शहादत ने पूरे पुलिस विभाग और राज्य को शोक में डुबो दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment