---Advertisement---

नारायणपुर मुठभेड़: एक करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया। बसव राजू उर्फ बसवराज, जो 2018 से सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था, कई नामों से जाना जाता था और NIA के दो मामलों में वांटेड था।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की सूचना मिलने पर डीआरजी की टीमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से अभियान में भेजी गईं थीं। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ और एक घायल है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है और सुरक्षाबलों ने अद्भुत साहस दिखाया है। उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की। इससे पहले बीजापुर में 21 दिन के ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे और 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किए गए थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment