---Advertisement---

रायपुर: तकनीकी विकास से समृद्ध होगा छत्तीसगढ़, IIT भिलाई और उद्योगों का ऐतिहासिक समझौता

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में आयोजित IIT भिलाई एंड छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कहा कि बदलती तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखना उद्यमों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी। इसी दिशा में दंतेवाड़ा में रिसर्च पार्क की स्थापना के लिए IIT भिलाई और जिला प्रशासन के बीच एमओयू साइन हुआ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति 2024-30 लागू की गई है, जिसमें सभी वर्गों को विकास में भागीदार बनाया गया है। इस नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम और बीस्पोक पॉलिसी के जरिए निवेशकों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। हाल ही में बेंगलुरु की इन्वेस्ट कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार आईटी और टेक्सटाइल सेक्टर में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि औद्योगिक विकास के जरिए छत्तीसगढ़ उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment