रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने से पहले ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की स्थिति मजबूत है और जनता का पार्टी पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 13 महीनों में नगरीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं, जिसका असर चुनावी नतीजों में दिखेगा।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी सिर्फ दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता ने उनकी सरकार के कार्यों को सराहा है और नतीजे उनके पक्ष में होंगे।
इस चुनाव को दोनों दल 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद अपनी साख के लिए अहम मान रहे हैं। ऐसे में 15 फरवरी को आने वाले नतीजे प्रदेश की सियासत की दिशा तय कर सकते हैं।