---Advertisement---

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व लक्ष्य एवं सख्त निगरानी पर जोर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। आबकारी सचिव सह आयुक्त आर. संगीता ने नवा रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन, स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन, उड़नदस्ता दल व विभिन्न जिलों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के राजस्व लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और जिलेवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही इस बैठक के दौरान सचिव ने अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, विशेषकर अंतर्राज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा। इसके अलावा मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की सुविधा, शिकायत समाधान और निर्धारित दरों पर बिक्री सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही, फील्ड स्टाफ के प्रशिक्षण, वेतन भुगतान और बैंक जमा प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment