---Advertisement---

छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी मिला, अरुण देव गौतम ने संभाली कमान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। वे अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि  अरुण देव गौतम भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अनुभवी अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के उनके प्रयासों क लिए वे जाने जाते हैं।

नए डीजीपी के रूप में अरुण देव गौतम की प्राथमिकता राज्य में अपराध दर को कम करना, पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना और तकनीकी सुधारों को लागू करना होगी। इसके अलावा, वे राज्य में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रशासनिक सुधार किए।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment