रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर को देश का प्रमुख आईटी हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। आने वाले दिनों में यहां आईटी और आईटी-इनबेल्ड सर्विसेस के क्षेत्र में 10,000 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। वर्तमान में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉर्मेंस जैसी प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों ने नवा रायपुर में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज ने अब तक 180 युवाओं को रोजगार दिया है, जबकि टेली परफॉर्मेंस ने 80 पदों पर नियुक्तियां की हैं और जल्द ही 100 और कर्मचारियों की भर्ती करेगी। इसके अलावा, सीएसएम टेक्नोलॉजीज ने भी 200 प्रोफेशनल्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। आईटी पेशेवरों के लिए रायपुर और नवा रायपुर के बीच मुफ्त बस सेवा शुरू की गई है। साथ ही, स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज के कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। सीबीडी सेक्टर 21 में अत्याधुनिक कार्यालयों का निर्माण भी जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत नवा रायपुर आईटी और आईटी-इनबेल्ड सर्विसेस का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की इन पहलों से युवाओं को रोजगार और करियर के नए अवसर मिल रहे हैं। नवा रायपुर न केवल रोजगार बल्कि क्षेत्रीय विकास का केंद्र बनकर उभर रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।