रायपुर। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में बैंकिंग प्रणाली का दुरुपयोग कर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एसबीआई बैंक बोड़ला के कर्मचारी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित प्रतीक उइके ने निष्क्रिय खातों और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया। मृतक दीपा अहिरवार के खाते से सीआईएफ नंबर में हेरफेर कर फर्जी एटीएम कार्ड बनवाया गया और 1.46 लाख रुपये निकाले गए।
इसके अलावा, मंगली बाई के नाम पर फर्जी एटीएम कार्ड से 82 हजार रुपये निकाले गए, जिसमें 40 हजार नकद और शेष 40 हजार ग्रीन चैनल से ट्रांसफर किए गए। सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) को निशाना बनाते हुए 2.40 लाख रुपये की राशि छितर सिंह के खाते से मंगली बाई के खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई। इस घटना में सूरज शर्मा और निशांत कुमार भी शामिल थे।
एक अन्य घटना में, लोहारा राजमहल के पास एक महिला से साबुन-पाउडर बेचने का बहाना बनाकर 1.30 लाख के गहने ठग लिए गए। ठगों ने साफ-सफाई के नाम पर महिला को बेहोश कर मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सतर्क रहने और बैंक खातों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।