---Advertisement---

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन आज से शुरू, जरुरी मुद्दों पर होगी बहस

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन राज्यसभा के पूर्व सदस्य गोपाल व्यास और अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व सदस्य नंदा सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सत्र में राज्य सरकार 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। मंगलवार को आय-व्यय की मांगों पर चर्चा होगी, और चार संशोधन विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं।

सत्र के दौरान भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरने की तैयारी कर ली है। भाजपा पीएससी भर्ती घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब घोटाला और कोल परिवहन घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। वहीं, कांग्रेस कानून व्यवस्था, धान खरीदी, सरकारी भर्तियों और अन्य योजनाओं के मुद्दों पर भाजपा को घेरने की योजना बना रही है।

इस बार सत्र में विधायकों ने 814 प्रश्न पूछे हैं, जिनमें 420 तारांकित और 394 अतारांकित प्रश्न हैं। इसके अलावा 140 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 12 अशासकीय संकल्प, 12 शून्यकाल की सूचनाएं और 57 याचिकाएं भी दी गई हैं।

कांग्रेस की बैठक रविवार को रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में हुई, जिसमें सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष को घेरने की योजना तैयार की है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में धान खरीदी और कानून व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं, भाजपा ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें विधायकों और मंत्रियों को विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने के लिए पूरी तैयारी करने को कहा गया। पिछली सरकार से जुड़े मुद्दों, जैसे पीएससी घोटाला और महादेव सट्टा ऐप, पर सत्र के दौरान हंगामे के आसार हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x