---Advertisement---

तेलंगाना में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप, झटकों से दहला छत्तीसगढ़

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 7:27 बजे से अलग-अलग जगहों पर धरती हिली, जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इन झटकों का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमीन हिलती हुई नजर आ रही है।

तेलंगाना में था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलगू जिले में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। मुलगू से 250 किलोमीटर दूर हैदराबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहां लोग सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे, जब अचानक भूकंप आया।

भूकंप के दौरान लोग डर के कारण अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी इलाके से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। बस्तर में इस साल अप्रैल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब जगदलपुर से 2 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 2.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x