---Advertisement---

छतीसगढ़ : अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में पांच युवकों की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर ।  छतीसगढ़ के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास  रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें  पांच युवकों की मौत हो गई। ये सभी युवक रायपुर के चंगोराभाटा क्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि स्कोडा रैपिड कार में सवार ये युवक मैनपाट जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य युवकों के नामों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, तीन युवक अपने घर से जगदलपुर जाने के बहाने निकले थे और रास्ते में दो और युवक उनकी कार में बैठ गए। तभी उदयपुर से पहले गुमगा के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से  टकरा गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अंबिकापुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। कार इतनी बुरी तरह पचक गई थी कि  शवों को बाहर निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। शुरूआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही को बताया जा रहा है। अनुमान लगाया गया है कि ट्रक ड्राइवर किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा होगा, तभी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x