---Advertisement---

नवा रायपुर में मंत्रियों के नए आवास, बदलाव की तैयारी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के नए साल में नवा रायपुर के सेक्टर-24 में बने आवासों में शिफ्ट होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार ने मंत्रियों के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आवास तैयार किए हैं। इन आवासों का आवंटन शुरू हो गया है, और अब तक उपमुख्यमंत्री अरुण साव (एम-6), वित्त मंत्री ओपी चौधरी (एम-11), वन मंत्री केदार कश्यप (एम-10), खाद्य मंत्री दयालदास बघेल (एम-8) और महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (एम-7) को भवन आवंटित किए गए हैं।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी आवेदन कर दिया है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व व खेल मंत्री टंकराम वर्मा अभी आवेदन प्रक्रिया में हैं। अब तक केवल मंत्री रामविचार नेताम ने नवा रायपुर के आवास में शिफ्ट किया है।

नवा रायपुर में सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय जैसे राज्य मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय और संचालनालय पहले ही संचालित हो रहे हैं। नई विधानसभा और राजभवन का निर्माण अंतिम चरण में है। सरकार ने तीन एकड़ में स्पीकर हाउस और 14 एकड़ में राजभवन का निर्माण किया है।

भले ही नवा रायपुर को आधुनिक प्रशासनिक और आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन बसाहट और जनसंख्या वृद्धि एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सरकार का उद्देश्य है कि नवा रायपुर में निवेश और रोजगार के साधन बढ़ें, जिससे रायपुर पर आबादी और ट्रैफिक का दबाव कम हो।

नए साल में अधिकांश मंत्री नवा रायपुर में शिफ्ट होने की संभावना है, जिससे यह क्षेत्र तेजी से विकसित होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment