रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक, सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं, और किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल सतर्क रहते हुए नक्सलियों के हमलों का जवाब दे रहे हैं।
सुरक्षा बलों को इन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया था। पुलिस की एक संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। तलाशी के दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की घेराबंदी की हुई है।
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है ताकि नक्सली भागकर अन्य क्षेत्रों में न छुप सकें। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है ताकि नक्सलियों की संख्या और उनकी स्थिति का आकलन किया जा सके।