---Advertisement---

पुलिस ने जुआ खेल रहे युवक को खदेड़ा, घबराकर भागते समय कुएं में गिरने से मौत, लोगों ने किया हंगामा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के टेंगनाबरपारा गांव में गोवर्धन पूजा के दिन एक दुखद हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। इस घटना में 23 वर्षीय युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने युवक को ताश खेलते हुए देखा। पुलिस के आने पर युवक घबरा गया और अंधेरे में भागने लगा। इसी दौरान वह पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस टीम गांव पहुंची, लेकिन युवक की मौत के कारण से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की घेराबंदी कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि युवक की मौत पुलिस की वजह से हुई है और इस बात का उल्लेख पंचनामा रिपोर्ट में होना चाहिए। ग्रामीणों का मानना है कि यदि पुलिस ने सावधानी बरती होती तो यह हादसा टल सकता था।

घटना के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई और न्याय की मांग की गई। करीब एक घंटे तक चले इस विरोध के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर शांत किया। गुरुर थाना क्षेत्र के इस मामले में अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर हैं, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment