रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी के डबरी में गिर जाने से बालिका समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना राजपुर-कुसमी मार्ग पर स्थित ग्राम लडुआ के पास शनिवार रात करीब आठ बजे हुई। स्कॉर्पियो में सवार लोग सूरजपुर जा रहे थे, जब गाड़ी तेज गति से चलने के दौरान चालक मुकेश दास का नियंत्रण हट गया, और गाड़ी सड़क किनारे स्थित खदान (डबरी) में जा गिरी।
हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को खिड़की के माध्यम से बाहर निकाला और उसे अस्पताल भिजवाया। गाड़ी का पिछला हिस्सा गहरे पानी में डूबने लगा, जिसके कारण गाड़ी में सवार लोगों का दम घुटने से निधन हो गया। स्कॉर्पियो में पानी भर जाने के कारण सभी गेट लॉक हो गए थे, जिससे कोई बाहर नहीं निकल पाया। प्रशासन ने मौके पर आकर एक्सीवेटर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला, लेकिन बचाव कार्य में आधे घंटे से ज्यादा समय लग गया।
मृतकों में आठ साल की बच्ची कृति, महिला चंद्रावती, मंगल, उदय, भूपेंद्र, और संजय शामिल हैं। चालक मुकेश दास को गंभीर चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
यह हादसा सड़क किनारे खदान में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध न होने के कारण हुआ। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच जारी है।