छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में ढौर गांव के पास सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे और तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हादसे में मृतकों में राजेश साहू (32), उनकी बहन रानी साहू (28), और उनकी 12 वर्षीय भांजी शामिल हैं। केवल दो साल की मासूम बच्ची इस हादसे में बच पाई है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति को नाजुक बता रहे हैं।
इस दुर्घटना के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया, और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से यह हादसा हुआ है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जाएगी तथा दोषी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।