---Advertisement---

बीजापुर के गंगालूर में NIA के छापे में महिला समेत 2 नक्सल सहयोगी हिरासत में

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समर्थकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पालनार गांव में तलाशी अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में एक महिला सहित दो नक्सल सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। छापे के दौरान कई मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए, जो नक्सलियों और उनके समर्थकों के बीच वित्तीय संबंधों की जांच में मददगार हो सकते हैं।

यह मामला जून 2023 में बीजापुर में दिनेश ताती की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जिसे एक ट्रैक्टर शोरूम से 10 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था। एनआईए ने 20 अप्रैल 2024 को यह मामला अपने हाथ में लिया था और नक्सल संगठनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने नारायणपुर, बीजापुर, और दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई बार छापेमारी की है, ताकि नक्सलियों को बाहरी समर्थन देने वाले लोगों को पकड़कर नक्सलवाद को नियंत्रित किया जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment