---Advertisement---

एनटीपीसी की पहल,मोबाइल यूनिट से दूर के लोगों को समय पर मिलेगी चिकित्सा सहायता

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर।  कोरबा में एनटीपीसी द्वारा शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य दूरदराज और वंचित समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। कलेक्टर अजीत वसंत ने इस यूनिट का उद्घाटन करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह यूनिट विशेष रूप से उन इलाकों में जाएगी जहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है।  इसका मकसद वहां पहुंचकर लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना।

इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के प्रमुख अधिकारी जैसे राजीव खन्ना, परियोजना प्रमुख, विनोद कोल्हटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, और शशांक छाजेड़, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर, मौजूद थे। शशांक छाजेड़ ने इस परियोजना के सफल संचालन के लिए सभी हितधारकों का धन्यवाद किया और कहा कि एनटीपीसी की सीएसआर टीम इस यूनिट के नियमित संचालन का ध्यान रखेगी, ताकि यह जरूरतमंद आबादी तक नियमित रूप से पहुंच सके।

यह पहल एनटीपीसी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो समग्र सामुदायिक विकास और सतत जीवन के लिए समर्पित है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment