---Advertisement---

छत्‍तीसगढ़: महिलाओं के लिए साय सरकार बनवाएगी महतारी सदन, इसमें होंगी कई सुविधाएं

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी सदन का निर्माण ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत पहले चरण में 179 महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक सदन का निर्माण 25 सौ वर्गफुट में किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे कमरा, शौचालय, बरामदा, हाल, किचन, और स्टोररूम शामिल होंगे। इसके अलावा, पानी की उपलब्धता के लिए ट्यूबवेल और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए जाएंगे।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें एक सुरक्षित कार्यस्थल देना है। यह सदन महिलाओं के कार्यों को संगठित तरीके से करने के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए कहा है कि यह कदम महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है। यह योजना पांच वर्षों में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में लागू की जाएगी, जिससे 11,600 से अधिक पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x