रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ठगों ने एक फर्जी बैंक शाखा खोलकर नौकरी के दिलाने के बहाने बेरोजगार युवाओं को ठग लिया। यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा की है, जहां एक नकली एसबीआई बैंक की शाखा खोली गई। इस फर्जी बैंक का मकसद बेरोजगार युवाओं को जॉब देने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठना था।
जॉब दिलाने के नाम पर ठगी
फर्जी बैंक में गांव के कई बेरोजगार युवाओं को एसबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने लाखों रुपए ऐंठे। यहां युवाओं को मैनेजर, कैशियर, फाइनेंस एडवाइजर और गार्ड की नौकरी का झांसा दिया गया। यही नहीं, ठगों ने इन युवाओं से पैसे लेकर इनको नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) भी दे दिया और उन्हें ट्रेनिंग के लिए इस नकली शाखा में भेज दिया।
पड़ोसी जिलों के लोग भी बने शिकार
छपोरा गांव में इस फर्जी बैंक शाखा के बारे में जानकारी फैलने के बाद ठगों के शिकार हुए लोग सामने आ रहे हैं। इनमे बालोद और कबीरधाम के युवक शामिल हैं। फिलहाल कितने रुपयों की ठगी हुई अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस की जांच जारी
मामले की जांच में पुलिस जुट गई है पता लगाया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में कितने लोग शामिल हैं और कितने रुपयों की ठगी की गई है। मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि कई लोग इस ठगी के शिकार हो चुके हैं, और पुलिस उन ठगों की पहचान कर रही है जो इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे हैं।