छत्तीसगढ़। भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है। यह पुरस्कार 18 जुलाई को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली के इंडिया हैवी डॉट सेंटर में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
शहरी अजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य पर पुरस्कार
जानकारी के तहत छत्तीसगढ़ के चार नगरी निकायों में बिलासपुर, रायगढ़, चंपा, भाटापारा और राज शहरी विकास अभिकरण का चयन प्रतिष्ठित स्पार्क 2023-24 पुरस्कारों के लिए किया गया है। राज्य सरकार द्वारा शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्यो के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
18 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू ये पुरस्कार प्रदान करेंगे। दरअसल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक गतिशीलता, संस्थागत विकास, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता के साथ ही शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।