बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य में बीजापुर के भैरमगढ़ के बोइंगा में आईईडी ब्लास्ट हो जाने से दो बच्चों की मौत हो गई और इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। बताया जाता है कि दोनों ही बच्चे अपने घर वालों के साथ तेंदूपत्ता की तुड़ाई करने के लिए जंगल गए थें। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की जद में आ गए और ब्लास्ट होने से उनकी मौत हो गई। खबरों के तहत नक्सलियों ने उक्त आईईडी जंगल में सर्चिंग करने वाली सेना के जवानों के लिए लगाए हुए थें।
इनकी हुई मौत
जानकारी के अनुसार आईईडी की जद में आने से ग्राम बड़का निवासी लक्ष्मण ओयम पिता मुन्ना ओयम 13 साल तथा बोटी ओयम पिता कमलू ओयम 11 साल की मौत हुई है। दोनों ही बच्चे अपने माता-पिता के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए हुए थें। इस घटना के सबंध में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए घटना की पुष्टि किए है। बताया जाता है कि इसके पूर्व 10 मई को एक आदिवासी युवती शांति पूनेम की आईईडी की जद में आने से मौत हो गई थी और वह जंगल में तेंदूपत्ता की तुड़ाई करने गई थी। ज्ञात हो कि तीन दिन के अंतराल में तीन लोगों की आईईडी से मौत हुई है। जिससे आज साफ जाहिर है कि जंगलों में नक्सलियों का मूवमेंट है और वे विस्फोटक लगाकर दहशत फैला रहे हैं।