छत्तीसगढ़। राज्य के बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बीच शुक्रवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जहां 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ज्ञात हो कि सेना का लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रही है और इसके पहले नारायणपुर तथा कांकेर जिले में 10 नक्सलियों को सेना के जवानों ने मार गिराया था वहीं अब बीजापुर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी आ रही है। जानकारी के तहत सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं, हालांकि पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी तक अधिकारिक रूप से बयान जारी नही किया गया है।
1200 जवान उतरे हैं जंगल में
जानकारी के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में डीआरजीएफ, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के तकरीबन 1200 जवान एंट्री नक्सल ऑपरेशन के लिए उतरे हुए हैं। जहां सुरक्षा बलों को मिले इनपुट के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाकर चलाया जा रहा है।
बीजापुर में सेना और नक्सलियों की मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
By Viresh Singh
Published on: