---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के बेमतारा में भीषण हादसा, महिलाओं बच्चों समेत 10 की मौत

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ। राज्य के बेमतारा थाना के कठिया गांव में सोमवार कि अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां मिनी ट्रक में मालवाहक ने ऐसी जोरदार टक्कर मारी की मिनी ट्रक में सवार आधा सैकड़ा लोगों में से तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जबकि तकरीबन 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थें। जानकारी के तहत हादसे के शिकार हुए लोग पथर्रा गांव के निवासी है। वे चिरैया गांव में आयोजित पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद पथर्रा गांव लौट रहे थें, जंहा कठिया गांव के पास वे भीषण हादसे का शिकार हो गए वहीं सूचना पर पहुंचा प्रशासन एवं कलेक्टर हादसे के शिकार हुए लोगों को मदद पहुंचा रहे है।

इनकी हुई मौत

इस हादसे में मृतकों की पहचान 50 साल की भूरी निषाद, 55 साल की मीरा साहू, 60 साल की गीता साहू, 60 साल की अग्निया साहू, 39 साल की खुशबू साहू, 5 साल की मधू साहू, 6 साल का रिकेष निषाद, 6 साल की ट्विंकल निषाद के रूप में की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment