छत्तीसगढ़। राज्य के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटली के पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच रहे जोगा पोडियम कि नक्सलियों ने हत्या कर दी है। जानकारी के तहत हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर यह कायराना हरकत करते हुए पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच जोगा की निर्माता पूर्वक हत्या किए जाने से क्षेत्र में खलबली है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पूर्व जनपद सदस्य रहे जोगा की हत्या किए जाने के पीछे पुलिस की मुख्बिरी का शक एवं भाजपा का प्रचार-प्रसार कराना सामने आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस नक्सलियों द्वारा की गई हरकत एवं हत्या मामले में जांच कर रही है।
6 साल पूर्व पुत्र की कर दी थी हत्या
जानकारी के तहत पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियम के बेटे हरीश पोडियम की भी नक्सलियों ने हत्या 6 साल पूर्व कर दी थी। मां और पिता के सामने नक्सलियों ने उसके बेटे हरीश पोडियम को मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के तहत जोगा की पत्नी जनपद सदस्य हैं और जोगा का परिवार नक्सलियों के रडार पर शुरू से है।