---Advertisement---

विधानसभा में गूंजेगा एमपी का नर्सिंग घोटाला, स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस, 4500 प्रश्नों की सूची तैयार

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

एमपी। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है। जहां विधायक अलग-अलग प्रश्न लग रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी नर्सिंग घोटाला पर अपनी तगड़ी एक्सरसाइज कर रही है। खबरों के तहत कांग्रेस विधानसभा में नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 30 जून को कांग्रेस विधायकों की एक बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा करके तैयारी की जाएगी।

19 दिन का मानसून सत्र

विधानसभा सचिवालय को 19 दिवसीय सत्र के लिए 4500 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं, जिसमें महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग पर हुए अत्याचार से लेकर मध्य प्रदेश के घोटाले जैसे मुद्दे शामिल हैं, तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सरकार वादा खिलाफी की है और चुनाव में जो भी वादे किए थे उसमें से कोई वादे पूरे नहीं हुए हैं। कांग्रेस विधानसभा में इन सब मुद्रदो को पुरजोर से उठाने की तैयारी कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x