भोपाल। सेल्फी के चक्कर में एक और युवक की जान चली गई है। घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर की है। यहां इंदौर के निजी कॉलेज से घूमने आया एक इंजीनियरिंग का छात्र सेल्फी लेने के लिए चट्टान पर चढ़ गया तभी उसका पैर फिसला और वह नर्मदा नदी में गिर गया। गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है उसकी कोई ख़बर नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज में द्वितीय वर्ष का 19 वर्षीय छात्र पार्थ अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ घूमने ओम्कारेश्वर आया था। पार्थ और उसके दोस्त चक्रतीर्थ घाट पर पहुंचे। घूमते-घूमते पार्थ करीब 11 बजे वहां की एक चट्टान पर जा चढ़ा और सेल्फी लेने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे नर्मदा नदी के गहरे पानी में गिर गया।
उसके गिरने के बाद उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया। इसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को बुलाया गया। इतनी रात को रेस्क्यू कार्य नहीं किया जा सकता था इसलिए सुबह साढ़े 7 बजे से होमगार्ड की टीम व गोताखोरों ने छात्र की पानी में तलाश शुरू की। गोताखोरों की टीम लगातार तलाश जारी रखे हुए लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।