---Advertisement---

विंध्य में भाजपा को बढ़त, रीवा, सीधी, सतना और शहडोल में भाजपा प्रत्याशी आगे

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। विंध्य क्षेत्र में एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही है। शुरुआती जो रुझान आ रहे हैं उसमें रीवा, सीधी, सतना और शहडोल लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पहले दौर की गणना में चारों संसदीय सीटों में बीजेपी उम्मीदवारों को अच्छे मत मिले हैं और अपने प्रतिद्वंद्वी से वे आगे हैं।

फिर दोहराएगा विंध्य

जिस तरह से शुरूआती रुझान प्राप्त हो रहे हैं उसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि विंध्य क्षेत्र में एक बार फिर बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड दोहरा सकती है और सभी चारों संसदीय सीटों में बीजेपी उम्मीदवार अपना परचम लहरा सकते हैं, हालांकि यह अभी शुरूआती रुझान है और आगे की मतगणना जारी है।

रीवा लोकसभा सीट – तीसरा चरण

भाजपा 33889
कांग्रेस से नीलम मिश्रा 20352
रीवा लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी जनार्दन मिश्रा 13537 वोटो से आगे

शहडोल लोकसभा क्षेत्र

भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को मिले मत 76545
कांग्रेस उम्मीदवार फुन्दे लाल मार्को को मिले मत 31252
भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 45293 मातो से आगे

सतना लोकसभा दूसरा चक्र

भाजपा गणेश सिंह 58403
कांग्रेस सिद्धार्थ कुशवाहा 49391
बहुजन नारायण त्रिपाठी 21934
भाजपा 9012 से आगे।

सीधी लोकसभा से

कांग्रेस – 5454
भाजपा – 9221
5454 वोट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा आगे

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment