---Advertisement---

रीवा के उद्योग बिहार से पकड़ा गया एक करोड़ कीमती गांजा, उड़ीसा का गांजा राजस्थान के ट्रक से पहुचा एमपी

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत उद्योग बिहार में पुलिस ने एक ट्रक से जहां एक करोड़ कीमती गांजा पकड़ने में सफलता पाई वहीं पुलिस ने कुल तकरीबन डेढ़ करोड़ कीमती मसरूका जप्त किया है। पकड़े गए गांजा मामले में रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रीवा में गांजा की बड़ी खेप पहुंच रही है। जिस पर चोरहटा थाना की पुलिस टीम ने बाईपास में घेराबंदी करने के साथ ही जब पुलिस टीम उद्योग विहार पहुंची तो एक बगीचे की आड़ में गांजा तस्कर ट्रक को छुपा कर रखे हुए थें। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस के हाथ तकरीबन एक करोड़ कीमती गांजा लगा है।

केमिकल आड़ में गांजा तस्करी

बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर जहां बोरियों में गांजा छुपा कर रखे हुए थे वहीं ट्रक में केमिकल के ड्रम भी भरे हुए थे और केमिकल की आड़ में वे गांजा को मंजिल तक ले जाने की फिराक में थें। इसके पूर्व ही पुलिस के हाथ लग गए हैं। बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर रीवा पहुंचे थें। जिस ट्रक में गांजा लेकर रीवा पहुंचे थे उस ट्रक का नंबर राजस्थान का पाया गया है। गांजा तस्कर गांजा को रीवा समेत प्रदेश के कई अन्य स्थानों में सप्लाई करने की तैयारी में थें। वे उड़ीसा से रीवा तक लेकर आने में सफल हो गए लेकिन रीवा पुलिस के हाथ लग गए हैं।

दो आरोपी गिरफ्तार

गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने ट्रक में बैठे जुगराज सिंह पिता शरण सिंह 43 साल निवासी बूंदी राजस्थान एवं वीर सिंह पिता दामोदर सिंह निवासी मझिगंवा थाना बैकुंठपुर रीवा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रीवा के रायपुर कर्चुलियान निवासी लालमणि जायसवाल एवं मझिगंवा निवासी लाल सिंह तथा राजू गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया और उनकी तलाश कर रही है।
गांजा तस्करी मामले में मिली सफलता की जानकारी देते हुए आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पांडे, रीवा एसपी विवेक सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही में चोरहटा थाना प्रभारी ऋगेश सिंह राजपूत, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शैल यादव, उपनिरिक्षक रामनरेश तिवारी, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नीरज सिंह सहित पुलिस आरक्षक केपी सिंह, अरुण चौबे, पंकज मिश्रा, नीरज पांडे, चंद्रकांत और अशोक वर्मा, रामनिवास, मनोज ने सक्रिय रूप से काम करते हुए गांजा तस्करी की कार्रवाई मामले में सफलता पाई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x