---Advertisement---

सरकारी नौकरी मिलते ही लव मैरिज करने वाली पत्नी ने छोड़ा साथ, पति अधिकारियों से कर रहा फरियाद

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

झांसी। उत्तर-प्रदेश के झांसी निवासी पति-पत्नी का रिश्ता टूटने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जंहा मेहनत करके कारपेंटर पति ने पत्नी को पढ़ाया और उसे इतना काबिल बना दिया कि पत्नी को सरकारी विभाग में लेखापाल की नौकरी मिल गई। अब पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उससे रिश्ता तोड़कर चली गई है। वही अब उसका पति अधिकारियों से इसकी शिकायत किया है।

दोनों ने किया था लव मैरिज

जानकारी के तहत झांसी के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बाबा आटा निवासी नीरज विश्वकर्मा ने प्रशासन को जानकारी दिया है कि 4 साल पहले उसकी रिचा से मुलाकात हुई थी। दोनों की बाते होती थी। ढ़ाई साल पहले उन्होने लव मैरिज ओरक्षा के मंदिर में कर लिए थें। जिसके बाद दोनों हंशी खुशी जीवन जी रहे थें। वही रिचा ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो वह मेहनत मजदूरी करके उसे पढ़ाया। वही रिचा का लेखापाल में चयन हो गया। जिसके बाद से वह रिश्ता तोड़कर चली गई।
ज्ञात हो उत्तर-प्रदेश में कुछ इसी तरह का मामला ज्योति मौर्य का भी सामने आया था। जंहा एसडीएम ज्योति ने चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया था। तो वही झांसी के कारपेंटर नीरज और लेखापाल रिचा का मामला सामने आ रहा है। नीरज ने डीएम को पत्र देकर मामले से अवगत कराया है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment