रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन, रायपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY)-2024 के तहत जिला खनिज न्यास नियम, 2015 में संशोधन को मंजूरी दी गई। संशोधन के बाद न्यास की राशि का कम से कम 70% हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों—जैसे पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला-बाल कल्याण, कौशल विकास आदि—पर खर्च किया जाएगा।
इसके साथ ही, रेत के अवैध उत्खनन पर रोक और पारदर्शिता के लिए 2019 व 2023 के पुराने नियमों को हटाकर “छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025” को मंजूरी दी गई। अब रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी से होगा और पर्यावरण मानकों का कड़ाई से पालन होगा।
कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण में भी बदलाव किए गए हैं। अब 500 वर्गमीटर की बजाय मूल्य का निर्धारण सीधे हेक्टेयर के आधार पर किया जाएगा। इससे भूमि मूल्यांकन अधिक पारदर्शी बनेगा, विशेषकर भारतमाला परियोजना जैसे मामलों में।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट अकादमी के लिए आबंटित की है। इस आधुनिक अकादमी से राज्य के युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे राज्य को खेल क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।