---Advertisement---

आगरा में सस्पेंस थ्रिलर की असली वारदात, बीमा की रकम के लिए मानसिक विक्षिप्त को बेटे के कपड़े पहनाकर कार में जिंदा जलाया

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्मी कहानी जैसी वारदात सामने आ रही है। यहां पुलिस ने एक 18 साल पुराने हत्या के अपराधी को गिरफ्तार किया है। 18 साल पहले फर्जी मौत दिखा कर आरोपी ने बीमा कंपनी से 56 लाख रुपए हड़पे थे और मजे से अपनी जिंदगी जे रहा था। आरोपी ने बीमा की रकम पाने के लिए अपने बेटे की जगह एक मानसिक रूप से कमजोर भिखारी लड़के को कार में जिन्दा जलाकर मार दिया था। उसके बाद उसने कराए गए बीमा की रकम ले ली और अपनी पहचान छिपाकर रहने लगा।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विजयपाल ने अपने बिजनेस में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इस हत्याकांड की साजिश रची। मामला आज 18 साल पहले आगरा के रकाबगंज क्षेत्र का है। विजयपाल का नोएडा में ट्रैवल एजेंसी का कारोबार करता था। उसने अपने बेटे के नाम  56 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी कराई थी। जब उसके कारोबार में नुकसान होने लगा तब विजयपाल ने अपने साथी रामवीर और अभय सिंह के साथ मिलकर साजिश रची।

उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मानसिक विक्षिप्त की हत्या कर उसके अपने बेटे के कपड़े पहनाये और बेटे अनिल की कार में रख कर आग लगा दी। अनिल की मौत के झूठे कागजात बनवाए गए और बीमा कंपनी से उसके पैसे हड़प लिए गए। यह मामला वर्ष 2023 में खुला जब पुलिस ने एक आरोपी को दोस्त रामवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस तबसे लगातार विजयपाल और अनिल की तलाश कर रही थी। अब जाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x