---Advertisement---

सगे भाइयों ने बहन का गला दबाकर की हत्या, फिर पेट्रोल डाल कर जला दिया

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां के काकोरी में दो सगे भाइयों ने अपनी बहन को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। मामला प्रेम प्रसंग का था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका  काकोरी स्थित कायस्थाना निवासी बिट्टी हाईस्कूल की छात्रा थी। उसके चार भाई रोहन, गोविन्द,सूरज व अतुल हैं। पिता का निधन पहले ही हो चूका है। लड़की को गैर समुदाय के युवक प्रेम था और घरवालों को यह बात बिलकुल पसंद नहीं थी। एक दिन बिट्टी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घर वाले उसे समझाबुझा कर घर ले आये थे।

आए दिन बिट्टी उसी लड़के से शादी की जिद लगाये हुए थी। विवाद से तंग आकर एक दिन उसके भाई उसे मौसी के वहां कह कर कहीं ले गए और गला दबा कर हत्या कर दी। शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब पड़ोसियों ने पूछताछ की तो गोल मोल जवाब दे दते। इसी बीच बिट्टी का शव अतरौली में पड़ा मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी खंघला तो उसके भाई दुर्गेश सैनी और शंकर उर्फ रवि की भूमिका संदिग्ध लगी। उन्हें गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तब सारा मामला खुल गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment